Home / महाराष्ट्र

सलमान ख़ान पर फिर हमले की  साज़िश, चार गिरफ़्तार

नवी मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान ख़ान पर हमला करने की साज़िश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

सलमान ख़ान पर फिर हमले की  साज़िश, चार गिरफ़्तार


 

नवी मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान ख़ान पर हमला करने की साज़िश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.मुंबई पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने फ़रवरी में पनवेल में रेकी भी की थी.नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि पनवेल जाते समय सलमान ख़ान पर हमला करने की साज़िश रची गई थी और इस संबंध में पिछले सप्ताह चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.पिछले महीने ही मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान ख़ान के आवास पर गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया था जिनमें से एक ने जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested For Planning Attack On Actor Salman  Khan - Amar Ujala Hindi News Live - Salman Khan:सलमान पर हमला करने की थी  साजिश, पाकिस्तान से मंगवा रहे थे

पुलिस का मानना है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग फ़िल्म सितारों पर हमला करके मुंबई में वसूली शुरू करना चाहता है. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर विवेक पनसारे ने कहा, “हमने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. अभियुक्त लंबे समय से अभिेनता पर हमला करने की साज़िश रच रहे थे. रेकी करने के लिए वो पनवेल में रहे भी थे.”

You can share this post!

पुणे पोर्श क्रैश मामलाः नाबालिग़ अभियुक्त की मां को भी गिरफ़्तार किया गया

शरद पवार ने पीसी चाको को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया

Leave Comments