Home / महाराष्ट्र

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा-अजित पवार को ब्लैकमेल कर अपने पाले में लाई थी भाजपा

कांग्रेस नेता ने कहा-अजित पवार ने ही कहा है कि फडणवीस ने उन्हें दिखाई थी फाइल

इंदौर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अजित पवार को ब्लैकमेल कर भाजपा अपने पाले में लाई थी।

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की वॉशिंग मशीन देशभर में अपने काम पर लगी हुई है, लेकिन महाराष्ट्र में कुछ अधिक ही शक्तिशाली साबित हुई है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अब इस बात की पुष्टि की है कि भाजपा ने उन्हें एनडीए में लाने के लिए ब्लैकमेल और जोर-जबरदस्ती का सहारा लिया। जयराम रमेश ने कहा कि 2014 से पहले विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने तत्कालीन सिंचाई और जल संसाधन मंत्री अजीत पवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। 70 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का दावा किया गया। उस समय पीएम ने इस आरोप का जिक्र करते हुए एनसीपी को भ्रष्ट पार्टी कहा था।

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सिंचाई घोटाले की जांच को लेकर कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें फाइल दिखाई थी। इस पर जयराम रमेश ने कहा यह एक गंभीर मामला है। इसमें केवल ब्लैकमेलिंग शामिल है, बल्कि गोपनीयता की शपथ और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन भी शामिल है। कांग्रेस नेता ने इस मामले की जांच की मांग की है।

You can share this post!

शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहने वाले सांसद अरविंद सावंत ने दी सफाई, मैंने नहीं लिया था नाम

शाइना पर संजय राउत भी बोल गए वही बात, कहा-वह एक 'आयातित माल' हैं, यह कहने में महिलाओं का अपमान कैसे

Leave Comments