महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी उभरे
18वें लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
राज्य की 48 में से 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है.
- Published On :
05-Jun-2024
(Updated On : 05-Jun-2024 01:23 pm )
महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी उभरे
18वें लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.राज्य की 48 में से 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) 9 और एनसीपी (शरतचंद्र पवार) 8 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन महाराष्ट्र में 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाया है.

बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के सात उम्मीदवार सांसद चुने गए हैं. अजित पवार की एनसीपी को महज एक सीट पर जीत मिली.महाराष्ट्र की राजनीति में बीते पांच साल में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना एनडीए गठबंधन से अलग हो गई थी.उद्धव ठाकरे की अगुवाई में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने महाविकास अघाड़ी का गठन किया और राज्य में सरकार बनाई.इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
Previous article
शरद पवार ने पीसी चाको को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया
Next article
महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश
Leave Comments