मुंबई में ताइवान का ऑफिस खुलने पर चीन ने जताया एतराज
मुंबई में ताइवान के नए ऑफिस खुलने पर भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर कहा,दुनिया में एक ही चीन है और ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है
- Published On :
20-Oct-2024
(Updated On : 20-Oct-2024 10:50 am )
मुंबई में ताइवान का ऑफिस खुलने पर चीन ने जताया एतराज
मुंबई में ताइवान के नए ऑफिस खुलने पर भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा,दुनिया में एक ही चीन है और ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है. चीन अपने साथ राजनयिक संबंध रखने वाले किसी भी देश के ताइवान के साथ आधिकारिक संपर्क का कड़ा विरोध करता है. इसमें एक-दूसरे के यहां कार्यालय खोलना भी शामिल है. हमने इस मुद्दे को भारत के समक्ष गंभीरता से उठाया है.

यू जिंग ने कहा है कि एक चीन सिद्धांत को लेकर भारत अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर कर चुका है. यह भारत और चीन के बीच राजनीतिक संबंधों का आधार भी है.यू जिंग ने कहा, चीन का भारत से आग्रह है कि वह ताइवान से संबंधित मामलों को सही से सुलझाए और एक चीन सिद्धांत को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का कड़ाई से पालन करे. भारत ताइवान से किसी भी तरह की आधिकारिक बातचीत ना करे और चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया को बाधित ना करे.
Previous article
महाराष्ट्र में चुनाव की सरगर्मी के बीच बोले शरद पवार-चाहे 90 साल का हो जाऊं, रुकूंगा नहीं
Next article
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, पहली सूची में फडणवीस-बावनकुले सहित 99 उम्मीदवार
Leave Comments