छगन भुजबल ने अजित पवार पर साधा निशाना
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने पार्टी प्रमुख अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
- Published On :
18-Dec-2024
(Updated On : 18-Dec-2024 07:37 am )
छगन भुजबल ने अजित पवार पर साधा निशाना
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने पार्टी प्रमुख अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए भुजबल ने कहा,मैं आपके हाथों का खिलौना नहीं हूं जो आंख मूंदकर सब कुछ मान लूंगा। छगन भुजबल ऐसा आदमी नहीं है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते थे कि मैं मंत्रिमंडल में रहूं।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस बात को वेरिफाई किया और पाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर अड़े हुए थे। लेकिन बावजूद इसके उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया।भुजबल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,अब मुझे ये पता लगाना होगा कि किसने मेरे मंत्रिमंडल में शामिल होने पर मना किया है। अजित पवार का नाम लिए बिना भुजबल ने कहा,एक बात साफ़ है कि हर पार्टी में उसका प्रमुख ही इस बारे में फ़ैसला लेता है। जैसे बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना में एकनाथ शिंदे निर्णय लेते हैं। उसी तरह अजित पवार हमारे ग्रुप के बारे में निर्णय लेते हैं। भविष्य की रणनीति पर पूछे गए सवाल पर भुजबल ने किशोर कुमार के गाने की पंक्तियां गुनगुनाते हुए कहा,देखते हैं... जहाँ नहीं चैना, वहाँ नहीं रहना।
Previous article
महाराष्ट्र में हार के बाद फिर जागा ठाकरे साहब का हिन्दुत्व, वीर सावरकर को कर दी भारत रत्न देने की मांग, कांग्रेस को भी दे डाली नसीहत
Next article
मुंबई में एलीफेंटा द्वीप के पास नौका हादसा: 13 लोगों की मौत,
Leave Comments