Home / महाराष्ट्र

पिस्तौल लहराने का मामला;हिरासत में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां 

पूजा के बाद अब उनके माता-पिता मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है

पिस्तौल लहराने का मामला;हिरासत में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां 

आईएएस पूजा खेडकर का नाम आजकल काफी सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में एक और नया पहलू सामने आया है। पूजा के बाद अब उनके माता-पिता मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, उनके खिलाफ एक स्थानीय किसान को धमकी देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। 

Ias Officer Puja Khedkar's Mother Detained In Land Dispute Case News And  Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Puja Khedkar:ट्रेनी Ias पूजा खेडकर  की मां को पुणे पुलिस ने हिरासत

पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह कार्रवाई भूमि विवाद को लेकर बंदूक लहराकर कुछ लोगों को धमकाने के आरोप में की है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह एक होटल में रुकी हुई थीं। 

You can share this post!

महाराष्ट्र; गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 12 माओवादी

नवी मुंबई में तीन मंज़िला इमारत गिरी,

Leave Comments