Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़े की पेशकश की है.

महाराष्ट्र में बीजेपी का  ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश 

 

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़े की पेशकश की है.महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, उसकी सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) को नौ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपीएसपी) को आठ सीट पर जीत मिली है.दूसरी तरफ़ बीजेपी ने सिर्फ़ केवल 9 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना को सात, एनसीपी को एक सीट पर सफलता मिली है.

Read all Latest Updates on and about Devendra Fadnavis Resignation

देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री के पदभार से मुक्त किया जाए क्योंकि वह अब पार्टी के संगठन में काम करना चाहते हैं.फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को 2 करोड़ 50 लाख वोट मिले हैं और हमें 2 करोड़ 48 लाख वोट मिले हैं.

उन्होंने कहा, "लेकिन इन दो लाख वोटों से सीटों का अंतर ऐसा है कि महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिली हैं और हमें सिर्फ़ 17 सीटें मिली हैं.फडणवीस ने कहा, चूंकि एक लीडर के रूप में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सारी ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर थी, ये जो हमें महाराष्ट्र में एक तरह से हार मिली है, ये पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है. उसे मैं स्वीकार करता हूं. मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं. हम लोग पूरी पार्टी को साथ में लेकर नई रणनीति तैयार करेंगे और उसके साथ जनता के बीच जाएंगे.

 

You can share this post!

महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी उभरे

एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार

Leave Comments