महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़े की पेशकश की है.
- Published On :
06-Jun-2024
(Updated On : 06-Jun-2024 11:31 am )
महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़े की पेशकश की है.महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, उसकी सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) को नौ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपीएसपी) को आठ सीट पर जीत मिली है.दूसरी तरफ़ बीजेपी ने सिर्फ़ केवल 9 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना को सात, एनसीपी को एक सीट पर सफलता मिली है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री के पदभार से मुक्त किया जाए क्योंकि वह अब पार्टी के संगठन में काम करना चाहते हैं.फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को 2 करोड़ 50 लाख वोट मिले हैं और हमें 2 करोड़ 48 लाख वोट मिले हैं.
उन्होंने कहा, "लेकिन इन दो लाख वोटों से सीटों का अंतर ऐसा है कि महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिली हैं और हमें सिर्फ़ 17 सीटें मिली हैं.फडणवीस ने कहा, चूंकि एक लीडर के रूप में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सारी ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर थी, ये जो हमें महाराष्ट्र में एक तरह से हार मिली है, ये पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है. उसे मैं स्वीकार करता हूं. मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं. हम लोग पूरी पार्टी को साथ में लेकर नई रणनीति तैयार करेंगे और उसके साथ जनता के बीच जाएंगे.
Previous article
महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी उभरे
Next article
एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार
Leave Comments