मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे थे। इस मामले में जमकर हंगामा भी हुआ था और चुनाव आयोग ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। अब तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि ये तीनों नेता 24 घंटे के भीतर माफी मांगे नहीं तो उन्हें 100 करोड़ रुपये के मानहानि के दावे का सामना करना पड़ेगा।
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने शुक्रवार को इस नोटिस के बारे में बताया। नोटिस में तावड़े ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे, निराधार और गलत इरादे से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह नकदी के बदले वोट विवाद में उनके खिलाफ दिए गए बयानों के लिए इन तीनों नेताओं से माफी मांगने की मांग करते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने के लिए मजबूर होंगे। तावड़े ने अपने एक्स अकाउंट पर भी कानूनी नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। तावड़े ने कहा कि मेरी और भाजपा की छवि खराब करने की उनकी कोशिशों के बावजूद, सच्चाई साफ है। मामले में जिन पांच करोड़ रुपयों की बात की जा रही है वे चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कभी बरामद नहीं हुए।
पांच करोड़ बांटने के लगे थे आरोप
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले ही बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर विरार के होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद विपक्षी दलों जैसे कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के साथ ही शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने उनके खिलाफ आरोपों और बयानों की बौछार कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तावड़े और भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी।
Leave Comments