Home / महाराष्ट्र

सौतेले भाइयों  से सावधान रहें; फडणवीस 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने  कहा कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश कर रहे कुछ सौतेले भाइयों  से सावधान रहें।

सौतेले भाइयों  से सावधान रहें; फडणवीस 

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने  कहा कि माझी  लाड़की बहीण योजना के लिए अक्टूबर  और नवंबर की किस्तें पहले से ही जमा कर दी जाएंगी, क्योंकि दिवाली के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान विपक्षी महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने महिलाओं से अपील की कि वे कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश कर रहे कुछ सौतेले भाइयों  से सावधान रहें।

वोट नहीं तो पैसे वापस

 देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जब तक आपके असली भाई मुंबई  में बैठे हैं, हम इन योजना को कभी बंद नहीं होने देंगे।  उन्होंने कहा, हम आपके सगे भाई हैं, लेकिन माझी  लाड़की बहीण योजना को रोकने की कोशिश करने वाले कुछ सौतेले भाइयों से सावधान रहें।

गौरतलब है  कि मुख्यमंत्री माझी  लाड़की बहीण  योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता जमा करती है। 

 

You can share this post!

महाराष्ट्र ;मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहीण योजना,आरोप प्रत्यारोप शुरू

कांग्रेस-एनसीपी  की ओर  से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव 

Leave Comments