मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हाल ही में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका दे दिया है। शुक्रवार सुबह अजित पवार वाली एनसीपी के ऑफिस में जीशान ने पार्टी की औपचारिक सदस्यता ली। पार्टी में शामिल होते ही पवार की एनसीपी ने उन्हें ब्रांद्रा पूर्व से टिकट भी दे दिया है।
जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया था। जीशान मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बांद्रा पूर्व से विधायक जीशान सिद्दीकी के साथ एनसीपी अजित पवार गुट में चार और नेता शामिल हुए हैं। अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि एनसीपी के साथ काम करना, कोई नई बात नहीं है। इसके पहले के चुनाव में हमने एनसीपी के साथ काम किया था। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और कांग्रेस की सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के नेता मेरे संपर्क में थे, लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था। उस मुश्किल समय में अजित पवार और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा जताया। यह मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट फिर से जीतनी है और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है।
Leave Comments