Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर हमला, पत्थरबाजी से देशमुख के सिर में लगी चोट

अपने बेटे सलिल देशमुख के प्रचार से लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने बरसाए पत्थर

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पावर गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर काटोल में हमला हुआ है। कुछ लोगों ने उनकी कार पर अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना में अनिल देशमुख के सिर में चोट लगी है।

बताया जाता है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख नरखेड़ में अपनी बैठक समाप्त करने के बाद तिनखेड़ा बिशनूर मार्ग से काटोल लौट रहे थे। इसी दौरानकाटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। अनिल देशमुख को कटोल के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख महाविकास अघाडी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने अनिल देशमुख नरखेड गए थे।

 

You can share this post!

योगी पर ओवैसी का निशाना, कहा-झांसी में बच्चे मर रहे और यूपी के सीएम महाराष्ट्र में कह रहे हैं-बंटेंगे तो कटेंगे

आप एक हो तभी सेफ हो, नड्डा का राहुल पर पलटवार

Leave Comments