Home / महाराष्ट्र

अमृता फडणवीस का नया गाना ‘मारो देव बापू सेवालाल’ हुआ वायरल – सलमान खान ने भी किया शेयर!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और मशहूर सिंगर अमृता फडणवीस का नया गाना ‘मारो देव बापू सेवालाल’ रिलीज होते ही धूम मचा रहा है।

अमृता फडणवीस का नया गाना ‘मारो देव बापू सेवालाल’ हुआ वायरल – सलमान खान ने भी किया शेयर!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और मशहूर सिंगर अमृता फडणवीस का नया गाना ‘मारो देव बापू सेवालाल’ रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। इस गाने में अमृता बंजारन अवतार में नजर आ रही हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर छाया गाना

इस गाने को नीलेश जालमकर ने लिखा है, जबकि कामोद सुभाष ने इसका निर्देशन किया है। अमृता ने इस गाने में अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिए हैं और साथ ही उन्होंने इसमें शानदार परफॉर्मेंस भी दी है।

सलमान खान ने भी किया सपोर्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस गाने को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे यह और भी चर्चा में आ गया।

10 मिलियन से ज्यादा व्यूज – फैंस दे रहे जबरदस्त रिएक्शन

रिलीज होते ही इस गाने ने 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। सोशल मीडिया पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक फैन ने कमेंट किया, "दिल जीत लिया!" तो वहीं दूसरे ने कहा, "बंजारा संस्कृति के लिए गर्व का पल, अमृता मैडम को तहे दिल से धन्यवाद।"

अमृता फडणवीस – गायिका, बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता

अमृता फडणवीस सिर्फ एक बेहतरीन गायिका ही नहीं, बल्कि एक बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वे अक्सर अपने गानों और समाजसेवा से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इससे पहले भी वे कई भक्ति गीत गा चुकी हैं।

You can share this post!

मुंबई में ऋषि सुनक का क्रिकेट रोमांच: पारसी जिमखाना में दिखाया खेल का जुनून!

एकनाथ शिंदे को मिले पुरस्कार पर संजय राउत का हमला, पूछा- 'क्या यह खरीदा गया सम्मान?'

Leave Comments