अजित पवार की पत्नी ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा,
महाराष्ट्र में हाई-प्रोफाइल बारामती लोकसभा सीट से हारने के बावजूद एनसीपी ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फ़ैसला किया है.
- Published On :
14-Jun-2024
(Updated On : 15-Jun-2024 03:27 pm )
अजित पवार की पत्नी ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा,
महाराष्ट्र में हाई-प्रोफाइल बारामती लोकसभा सीट से हारने के बावजूद एनसीपी ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फ़ैसला किया है.शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में हरा दिया था.एनसीपी के इस फ़ैसले से पार्टी नेताओं में काफ़ी नाराज़गी की बात कही जा रही है. छगन भुजबल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राज्यसभा की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में थे. हालांकि छगन भुजबल ने सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
कहा जा रहा है कि छगन भुजबल सुनेत्रा को राज्यसभा भेजने के फ़ैसले को लेकर खिन्न हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फ़ैसला है और सर्वसम्मति से लिया गया है.उन्होंने कहा, मैं, बाबा सिद्दीक़ी और अनंत परांजपे तीनों राज्यसभा की सदस्यता चाहते थे लेकिन पार्टी के फ़ैसले का तो सम्मान करना ही है. मैं कोई निर्दलीय तो हूं नहीं कि जो चाहे फ़ैसला करूं.सूत्रों का कहना है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेज कर उन्हें सार्वजनिक तौर पर उपस्थित रखना चाहते हैं ताकि अगली बार मतदाताओं के सामने उन्हें सुप्रिया सुले के सामने खड़ा किया जा सके. छगन भुजबल से जब ये पूछा गया कि क्या अजित पवार अपने परिवार के लोगों को पद बाँट रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा,सबकी मर्जी नहीं चलती.अजित पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र में इस बार तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे सिर्फ़ एक सीट पर जीत मिली. वहीं एनसीपी (शरद चंद्र पवार) गुट ने दस सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे आठ सीटों पर जीत मिली.
Next article
जिसने हमें ख़त्म करने की कोशिश की उसके साथ कभी नहीं जाऊंगा;उद्धव ठाकरे
Leave Comments