महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, छगन भुजबल समेत इन नेताओं को टिकट
खुद बारामती से लड़ेंगे अजित पवार, कांग्रेस से निष्कासित दो विधायकों को भी दिया टिकट
- Published On :
23-Oct-2024
(Updated On : 23-Oct-2024 04:11 pm )
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार वाली एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं। छगन भुजबल को येवला से और हसन मुश्रीफ को कागल से टिकट दिया गया है। अजित पवार ने कांग्रेस के दो निष्कासित विधायकों इगतपुरी से हीरामन खोसकर और अमरावती शहर से सुलभा खोडके को भी टिकट दिया है। दोनों कुछ ही दिन पहले एनसीपी में आए हैं।
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों में जोगेश्वरी (पूर्व) से मनीषा रवींद्र वायकर, नांदगांव से सुहास द्वारकानाथ कांडे, छत्रपति संभाजीनगर (मध्य) से प्रदीप शिवनारायण जायसवाल और नांदेड़ उत्तर से बालाजी देवीदासराव कल्याणकर शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के महायुति ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है। माना जा रहा है कि भाजपा 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं अजित पवार की एनसीपी को 53 से 55 सीटें मिलने वाली हैं। शिंदे की शिवसेना के खाते में 78 से 80 सीटें आने की संभावना है।
Previous article
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, पहली सूची में फडणवीस-बावनकुले सहित 99 उम्मीदवार
Next article
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया सीटों का बंटवारा, तीनों बड़े दलों को 85-85 सीटें, बाकी सीटों पर लड़ेंगे सहयोगी दल
Leave Comments