मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दे दिया है। टिकट मिलते ही मलिक ने नामांकन भी दाखिल कर दिया। मलिक का टिकट अब तक इसलिए फाइनल नहीं हो रहा था, क्योंकि सत्तारुढ़ गठबंधन के दलों में ही उनके नाम पर विरोध था।
उल्लेखनीय है कि अजित पवार संग सरकार में शामिल भाजपा और विशेषकर देवेंद्र फडणवीस की उनसे बिलकुल ही नहीं बनती। वे लगातार अजित पवार पर टिकट के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन भाजपा के विरोध के कारण उनके नाम पर मुहर नहीं लग पा रही थी। काफी समय तक अजित पवार भाजपा के साथ उनके नाम पर सहमति के लिए मशक्कत करते रहे थे। इस बीच नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को एनसीपी से अणुशक्ति नगर विधानसभा टिकट दिलवा दिया था। ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि इस बार शायद वे चुनाव नहीं लड़ें, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अजित पवार के साथ मिलकर दांव खेल दिया।
पहले निर्दलीय कर दिया था नामांकन
नवाब मलिक ने कहा कि आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर दिया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेज दिया जिसे दोपहर 2.55 बजे जमा दिया गया है। उन्होंने टिकट देने के लिए अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का आभारी माना।
Leave Comments