मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल अजित पवार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर टिप्पणी की है। अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह की टिप्पणियों को पसंद नहीं करते। महाराष्ट्र के लोगों ने हमेशा से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है।
अजित पवार से पत्रकारों ने जब योगी के बयान पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है। आप महाराष्ट्र की तुलना अन्य राज्यों से न करें। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी।जब अन्य राज्यों के लोग यहां आते हैं, तो वे अपने लोगों को ध्यान में रखते हुए बोलते हैं, लेकिन महाराष्ट्र ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया।
योगी ने रैली में दिया था नारा
यूपी के सीएम योगा आदित्यनाथ ने पूर्वी महाराष्ट्र के वाशिम की एक रैली में 'बटेंगे तो कटेंगे' का जिक्र किया था। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं उनसे प्रेरणा ले रहा हूं और आपसे अपील कर रहा हूं कि आप विभाजित न हों। जब भी हम विभाजित होते हैं, तो हम नष्ट हो जाते हैं।
Leave Comments