सीट साझेदारी से जुड़े 80 फ़ीसद मुद्दे हल; देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट साझेदारी से जुड़े 80 फ़ीसद मुद्दे हल कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा, बाकी बचे 20 प्रतिशत मुद्दों को जल्द हल कर लिया जाएगा. राज्य में शिव सेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था.फडणवीस ने कहा कि सीट शेयरिंग पर सहयोगी दलों से चर्चा बहुत सकारात्मक रही है.
महाराष्ट्र में शिव सेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के बीच महाअघाड़ी गठबंधन है. दो दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में सीट साझेदारी पर चर्चा पूरी हो गई और प्रकाश अम्बेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी से भी बातचीत अंतिम दौर में है.
Leave Comments