इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि वे आयुष्मान योजना के तहत दांत के इलाज की सिफारिश करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से ऊपर के लोगों को भी इलाज की सुविधा दी है। इतना ही नहीं आयुष्मान कार्डधारी को एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
सीएम शनिवार को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 30वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ इंडियन सोसायटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलाजिस्ट का शुभारंभ करने आए थे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में नवाचार किए और ऐसे कामों को प्रोत्साहन दिया है। जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन दो मंत्रालय थे। मैंने सबसे पहले दोनों को एक किया, ताकि हेल्थ की सुविधा भी अच्छी मिले और एजुकेशन व्यवस्था भी ठीक रहे।
चिकित्सा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट पर 40 फीसदी सब्सिडी
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करने पर सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है। मध्यप्रदेश देश का दिल है, आप दिल के करीब आइए। सरकार जमीन से लेकर हर तरह की मदद आपको करेगी।
दांत तोड़ने की बात सब करते हैं…
सीएम ने कहा कि यहां दांत तोड़ने की बात तो सब करते हैं, लगाने वाले कम मिलते हैं। आपकी दुनिया बहुत अलग है। पहले नकली दांत लगाते थे, जिसे साफ करना पड़ता है। अब तो इंप्लांट करा लो और भूल जाओ। निकालने और साफ करने का झंझट नहीं। कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेता व दंत चिकित्सक मौजूद थे।
Leave Comments