भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के सीएम एक बार फिर भाजपा के लिए लकी साबित हुए हैं। सीएम यादव ने दिल्ली में 12 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था, जिनमें से 11 में कमल खिला है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम यादव 5 विधानसभा क्षेत्रों में गए थे, जिनमें से चार में भाजपा को जीत मिली थी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तो कमाल ही हो गया था, सीएम यादव ने जिस एक सीट पर प्रचार में हिस्सा लिया, उस पर भाजपा जीती थी।
सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा की 12 सीटों पर प्रचार किया था। इनमें मालवीय नगर, नजफगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर भाजपा को जीत मिली है, सिर्फ एक सीट शीलमपुर पर कमल नहीं खिला है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस बात का संतोष है कि जहां प्रचार करने का मौका मिला वहां जीत मिली है। सीएम यादव ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग और छोटी मानसिकता वाले लोग जो अब तक गुमराह करते आए थे, उनकी हार हुई हैं। उन्होंने बीजेपी की जीत की खुशी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया? उन्होंने लिखा कि आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली।
प्रयागराज में बोले सीएम-सत्य कभी पराजित नहीं होता
प्रयागराज महाकुंभ स्नान से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम डॉ यादव ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं होता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह लोककल्याण की भावना से काम कर रहे हैं इसीलिए दिल्ली वासियों ने हम पर भरोसा जताया। सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा निर्बाध गति से दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हर हथकंडा अपनाकर झूठ बोला, फिर महाराष्ट्र हरियाणा के चुनाव में भी उसने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसका झूठ तिनके की तरह बिखर गया। जनता इन दोनों दलों की असलियत जान चुकी है।
प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में सपरिवार शामिल होने पहुंचे। त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई और दर्शन पूजन किया। त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिल गए। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से गले मिलकर डुबकी लगाई।
Leave Comments