Home / मध्य प्रदेश

सीएम यादव ने अपनाया क्वालिटी चेक का अनोखा तरीका, नई बन रही सड़क पर ही उतरवा दिया अपना हेलिकॉप्टर

अधिकारियों ने किया था अच्छी क्वालिटी की सड़क बनाने का दावा, सीएम ने सोचा चेक कर लें

इंदौर। प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव आज इंदौर के दौरे पर थे। इस दौरान यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। आज दोपहर अचानक उनका हैलिकाप्टर एम 12 की सड़क पर जब उतरा तो लोग दंग रह गए। लोगों को लगा कि कोई तकनीकी खराबी के कारण यह फैसला लिया गया होगा, लेकिन बाद में पता चला कि सीएम ने सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए ऐसा किया था।

यह सड़क लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी है। अधिकारियों ने दावा किया है कि सड़क के निर्माण में बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल उपयोग किए गए हैं और इससे सड़क 50 सालों तक जस की तस बने रहेगी। 185 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जा रही है। सीएम का  हेलीकॉप्टर जब उतरा तो यहां पर संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह आदि ने सड़क के बारे में उन्हें बताया।

शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा

 इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि निर्माणाधीन एमआर-12 सड़क की लवकुश चौराहे से बायपास तक सीधी कनेक्टीविटी है। इस सड़क के बनने से इंदौर शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा। इस सड़क के दोनों ओर 2 लेन सर्विस रोड भी रहेगा। इसके साथ ही फुटपाथ, सायकल ट्रेक, वृहद ग्रीन बेल्ट भी बनाया जायेगा। इसमें विद्युतीकरण का कार्य पूरी तरह अण्डरग्राउंड किया जायेगा। इस सड़क से 6 लेन रेलवे ओव्हर ब्रिज, 10 लेन रिवर ब्रिज, 6 लेन मेन कैरज-वे गुजरेगी। इस सड़क के प्रारंभ होने से उज्जैन, धार, रतलाम की तरफ से आने वाले यात्री जो भोपाल या खंडवा की तरफ जाना चाहते हैं, वे बिना शहर में प्रवेश किए सीधे ही जा सकेंगे।  यह सड़क भोरांसला, कुम्हेड़ी, भाग्या, शक्करखेड़ी , लसुड़िया मोरी, तलावली चंदा  और अरण्या 7 गांव से होकर गुजरती है।

You can share this post!

स्कीम 171 में आईडीए का बड़ा घोटाला, विवादित देवी अहिल्या संस्था से भरवा लिए दूसरी संस्थाओं के पैसे

इंदौर में बोले सीएम यादव-सेवा के लिए धन से बड़ा मन जरूरी, खजराना मंदिर में 20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Leave Comments