Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जीत का जश्न…हरियाणा के लिए भाजपा ने खिलाई मिठाई, कांग्रेस की जलेबी जम्मू-कश्मीर के लिए काम आई

कांग्रेस ने सुबह से ही कर ली थी जश्न की तैयारी, कुछ ही घंटोंं में आधी रह गई खुशी

भोपाल। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भोपाल के भाजपा व कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। भाजपा ने जहां हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने का जश्न मनाया, वहीं कांग्रेस  जम्मू-कश्मीर में अपने गठबंधन की जीत की खुशी में मस्त रही। भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेताओं व कार्यकर्ताओं के मिठाई खिलाई और आतिशबाजी भी की। वहीं, कांग्रेस कार्यालय में रुझान देखकर जलेबी की तैयारी हो गई थी, लेकिन हरियाणा हाथ से निकलने के बाद थोड़ी मायूसी जरूर रही। हालांकि यही जलेबी जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की जीत पर काम आ गई।

वीडी शर्मा ने कहा-जनता ने बना दी राहुल की जलेबी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि उनकी जलेबी बन रही थी, लेकिन राहुल गांधी फैक्ट्री में बना रहे थे। हरियाणा की जनता ने कहा कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती, लेकिन हम आपकी जलेबी जरूर बना देते हैं। जनता ने राहुल गांधी की ही जलेबी बना दी। शर्मा ने कहा कि  पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सजग प्रहरी की तरह काम किया उसी का परिणाम है कि हम हरियाणा में लगातार तीसरी बार विजय हासिल कर रहे हैं और जम्मू कश्मीर में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा बोले-आज जलेबी का है दिन

भोपाल में र पीसीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने स्टॉल लगाकर लोगों को खुद जलेबी बनाकर खिलाई। अमित शर्मा का कहना है कि जम्मू कश्मीर में 10 साल तक हिटलरशाही, तानाशाही और लोगों को तोड़ने की मंशा से मोदी जी सरकार चला रहे थे। आज उसका अंत हुआ है। राहुल गांधी ने लाल चौक पर कहा था- ये देश भाईचारे, एकता और संविधान से चलने वाला है। आज संविधान और उस भाईचारे की जीत है। शर्मा ने कहा कि आज जलेबी का दिन है। जम्मू-कश्मीर की आवाम ने उस मिठास से लोकतंत्र को जागृत किया है। जिन कश्मीरी पंडित पर राजनीति की जा रही थी, आज वो कश्मीरी पंडित भी मीठी जलेबी खा रहे हैं।

सीएम यादव कहा-हरियाणा में विकास की जीत

सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हरियाणा में 10 साल में जो काम किया है, उससे जीत तय थी। पीएम मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था और पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था, बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था। भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है।

You can share this post!

‘बंजर’ जमीन पर ‘पौधे’ उगा रहे अलीराजपुर कलेक्टर बेडेकर, स्थानीय स्तर पर ही कर ली 75 करोड़ के निवेश की तैयारी

मोदी की हत्या की बात कहने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया बरी, ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Leave Comments