Home / मध्य प्रदेश

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तेजाजी नगर से बलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का किया हवाई निरीक्षण

सिंहस्थ से पहले अधिकांश काम पूरा करने के दिए निर्देश, सीएम मोहन यादव के साथ ली अधिकारियों की बैठक

इंदौर। केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार इन्दौर-हैदराबाद कॉरीडोर के तेजाजी नगर से बलवाड़ा (पैकेज-2) राष्ट्रीय राजमार्ग का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर बन रही तीन टनल- भेरूघाट टनल लम्बाई 576 मीटर, बाईग्राम टनल लम्बाई 480 मीटर और चोरल घाट टनल लम्बाई 550 मीटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि उक्त मार्ग 2025 के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। टनल निर्माण के पश्चात भेरूघाट एवं चोरल घाट पर स्थित ब्लैक स्पाट पर हो रही दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी। साथ ही इन्दौर से ओंकारेश्वर, खण्डवा, बुरहानपुर, जलगांव महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यातायात एवं जनसामान्य को सुविधा मिलेगी।  केन्द्रीय मंत्री गड़करी द्वारा इन्दौर शहर के राऊ सर्कल स्थित 1.22 किलोमीटर लम्बाई के 6 लेन फ्लाय ओवर का भी हवाई निरीक्षण किया गया। बताया गया कि फ्लाय ओवर निर्माण का कार्य पूर्ण होने से जनसामान्य को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है एवं यातायात भी सुगमता से संचालित हो रहा है।

एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक

एयरपोर्ट पर  केन्द्रीय मंत्री गडकरी  एवं सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बैठक में संभाग में राष्ट्रीय राजमार्गों के चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार सिंह और इन्दौर के परियोजना निदेशक सुमेश बांजल द्वारा निर्माण कार्यों का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में बताया गया कि इंदौर शहर के स्थानीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर आवागमन की सुगमता हेतु एम.आर.-10 जंक्शन, बेस्ट प्राइस पर एक 6 लेन का 3 लेयर फ्लायओवर एवं अर्जुन बड़ोदा, रालामंडल पर अण्डरपास के कार्य प्रगतिरत हैं। इनके पूर्ण होने के बाद इन्दौर शहरी क्षेत्र में आवागमन सुगम हो जायेगा। इसके साथ ही इन्दौर-देवास एनएच-52 पर देवास जंक्शन पर स्थित रसलपुर 6 लेन फ्लायआवेर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन फ्लायओवर एवं अण्डरपास के निर्माण से ट्राफिक जाम से मुक्ति मिलेगी एवं इंदौर शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन सुरक्षित होगा। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन्दौर-ओंकारेश्वर मार्ग पर बन रहे नवीन नर्मदा ब्रिज निर्माण में प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण का वीडियो भी दिखाया गया।

सिंहस्थ से पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश

इंदौर-खंडवा रोड निर्माण की देरी को लेकर केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चिंता जताई। मंत्री ने अफसरों से कहा कि सिंहस्थ से पहले सड़क और नर्मदा नदी पर मोरटक्का ब्रिज का पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि ठेकदार की तरफ से देरी होती है तो फिर एक्शन ले, लेकिन प्रोजेक्ट में देरी हो। बैठक में यह भी तय हुआ कि डकाच्या से पीथमपुर तक बनने वाले पूर्वी बायपास का निर्माण भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा। सड़क निर्माण के अलावा मार्ग के लिए अन्य सुविधाएं प्रदेश सरकार जुटाएगी। 70 किलोमीटर से लंबी यह सड़क 38 गांवों से होकर गुजरेगी।  इस रिंग रोड में कंपेल, तिल्लौर, बड़गोंदा सहित अन्य गांव जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के समय उज्जैन आने वाले श्रद्धालु ओंकारेश्वर भी जाएंगे, इसलिए तय समय में घाटों पर सुरंग, ब्रिजों का निर्माण होना चाहिए।

नाथ मंदिर में किया दर्शन

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंदौर के नाथ मंदिर में दर्शन किए। वहां वे करीब आधे घंटे रुके। यहां उन्होंने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भी मुलाकात की।  कुछ परिचित गडकरी के

  • Tags
  • #hbtvnews
  • #Gadkari
  • #cmyadav
  • #indore
  • You can share this post!

    सीएम मोहन यादव ने इंदौर में कहा- बाबा साहब के अपमान पर जीतू पटवारी से राहुल गांधी मंगवाएं माफी

    सीएम यादव के ट्वीट ने बढ़ाई सांसद लालवानी की हिम्मत, पार्षद कालरा के मामले में ट्वीट कर पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी

    Leave Comments