Home / मध्य प्रदेश

महू के पास मानपुर में बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में घुसी ट्रैवलर, छह लोगों की मौत

महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे तीर्थयात्री, दो बाइक सवार भी मृत

इंदौर। महू के पास स्थित मानपुर में शुक्रवार तड़के एक ट्रैवलर, बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में घुस गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल बताए जा रहे हैं। ट्रैवलर में कर्नाटक के तीर्थयात्री सवार थे, जो महाकाल दर्शन कर वापस जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे भैरव घाट में हुआ। ट्रैवलर में सवार सभी यात्री कर्नाटक के बेलगाम जिले के रहने वाले हैं। महाकाल के दर्शन के बाद वे उज्जैन से कर्नाटक वापस जा रहे थे। एमवाय अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 18 घायलों को लाया गया था, जिनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक बच्चे को पीआईसीयू में एडमिट किया गया है। बाकी लोगों को चोट आई है और वे ठीक हैं। मानपुर थाने के अनुसार हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रैवलर ने पहले दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी। इसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा। टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गए। ट्रैवलर में सवार दो महिला यात्रियों की भी मौके पर ही मौत हो गई थी।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर वाहन की गति बहुत ज्यादा थी। वह नियंत्रित नहीं हो पाया और बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में जा घुसा। वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसा मानपुर के भैरव घाट में हुआ। वाहन में सवार अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोट आई है। उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

 

You can share this post!

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग, दोनों पायलट सुरक्षित

आईपीएस मीट में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव-परेशानी के समय भगवान नजर आती है पुलिस

Leave Comments