इंदौर। इंदौर के दो स्कूलों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों बच्चों की छुट्टी कर बिल्डिंग खाली कराई गई। इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5.59 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह करीब 9.30 बजे स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।
राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक दोनों स्कूलों से सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था। जांच में कुछ नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से आया है। टीआई बिरथरे ने बताया, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम ने भी जांच की। प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है। इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं।
ताबड़तोड़ स्कूल से बच्चों को निकाला
सूचना मिलते ही हजारों स्टूडेंट्स को ताबड़तोड़ बाहर निकाल दिया गया। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेज दिया गया है।एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया, ईमेल तमिल भाषा में आया है। इसे हिंदी और इंग्लिश में कन्वर्ट कराया जा रहा है। ईमेल में लिखा था कि स्कूल में आरडीएक्स फिट कर दिया है। पूरा स्कूल दोपहर 1.30 बजे बम से उड़ जाएगा। इसलिए बच्चों को तत्काल वहां से निकालिए। इसमें कुछ शब्द तमिल भाषा में भी लिखे हैं।
Leave Comments