भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 22 हजार 460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर बुधवार को सदन में चर्चा होगी। इधर, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज कांग्रेस विधायक हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। काफी देर तक नारेबाजी चलती रही।
सरकार ने कहा है कि इस बजट का उद्देश्य राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना, सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देना और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, और ऊर्जा क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और जीवनस्तर में सुधार होने की संभावना है। मंगलवार को भी कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे कर्ज के विरोध में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस विधायकों का कहना था कि बीजेपी सरकार प्रदेशवासियों पर कर्ज का बोझ लादती जा रही है। प्रदेश के लोगों की स्थिति कटोरा लेकर भीख मांगने जैसी होने लगी है।
समाजवादी पार्टी ने भी किया प्रदर्शन
मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने भी भोपाल में प्रदर्शन किया। महिला सुरक्षा, किसान समस्या और बेरोजगारी को लेकर विधानसभा घेरने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिंक रोड नंबर एक पर मयूर पार्क के पास रोक लिया। यहां बैरिकेडिंग की गई थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है।
शराब घोटाले का मामला भी उठा
तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा- मध्यप्रदेश में दिल्ली से कई गुना बड़े शराब घोटाले को अंजाम दिया गया है। यह 10000 करोड़ का घोटाला है। 2015-16 में जो एफडीआई घोटाला इंदौर में हुआ था, मैंने उसको लेकर ध्यान आकर्षण लगाया था। उसके जवाब में आबकारी विभाग ने स्वीकार किया कि 71 करोड़ का घोटाला हुआ है।अकेले इंदौर में 71 करोड़ का घोटाला हो गया तो पूरे मध्यप्रदेश में हजारों करोड़ों का घोटाला होगा। इसमें तात्कालिक मंत्री शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनको जेल भेजा जाना चाहिए।
कुलगुरु के नाम पर कांग्रेस का विरोध
में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय विधि संशोधन विधायक 2024 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कुलपति का नाम कुलगुरु करने का विरोध किया। इस दौरान पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी कांग्रेस के सीनियर नेताओं को लेकर टिप्पणी की। जब शोर शराबा नहीं थमा तो अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, एक तरफ हम आचरण की बात करते हैं। दूसरी तरफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि, मंत्री जी को भी अपने शब्द वापस लेना चाहिए।
अनुपूरक बजट में प्रावधान-
-ग्रामीण विकास के लिए 11.61 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
-जल संसाधन परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है।
-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 15 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं.
-स्वास्थ्य विभाग के लिए 54 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
-चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन हेतु 35.15 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
-तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए 130 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
-नगर विकास योजनाओं के लिए 630 करोड़ रुपए का प्रावधान किया
Leave Comments