Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री रहेगी द साबरमती रिपोर्ट, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान, दूसरे नेताओं से भी देखने को कहा

गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की पीएम और गृह मंत्री कर चुके हैं तारीफ

भोपाल। हाल ही में रिलीज चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है। सीएम यादव ने दूसरे सांसदों, मंत्रियों से भी यह फिल्म देखने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि सीएम यादव फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें। ये अतीत का एक काला अध्याय है जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ आती है। इसके साथ ही मोहन यादव ने अपने साथी मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म देखने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म साबरमती रिपोर्ट देश की बेहद दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर आधारित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा कांड पर बनाई गई है। उस दौरान साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच को कुछ लोगों ने आग लगा दी थी। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।

पीएम मोदी और गृह मंत्री कर चुके हैं तारीफ

पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, खूब कहा है। ये अच्छा है कि ये सच सामने रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है। आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर एक यूजर के पोस्ट को री-शेयर कर फिल्म की खूब सराहना की थी। गृह मंत्री ने लिखा कि कोई भी पावरफुल इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वो सच को अंधेरे में छुपाए नहीं रख सकत। फिल्म साबरमती रिपोर्ट अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है।

You can share this post!

मध्यप्रदेश में खाद पर सियासत, कमलनाथ बोले- किसानों को रौंद रही मोहन सरकार, अरुण यादव ने भी लगाया आरोप

सेल्फी विद टॉयलेट : शहर हित में खुद को भी साफ रखना सीख लो टॉयलेट महोदय, सब कुछ नगर निगम ही करेगा क्या?

Leave Comments