इंदौर। दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाती शो में टिकटों की कालाबाजारी तो हो रही है, साथ ही हर प्रदेश की सरकारों को करोड़ों रुपए के टैक्स का चूना लगाया जा रहा है। खुलेआम शराबखोरी वाले इस शो के लिए लोग महंगे दामों पर टिकट खरीद लेते हैं और उसके एवज में आयोजक किसी भी प्रदेश की सरकार को टैक्स नहीं चुका रहे। इंदौर में होनेवाले शो में ही आयोजकों ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए की टेबलें बेच दी हैं। खास बात यह कि सारे टिकट दारू पिलाने के नाम पर बेचे जा रहे हैं, जिसकी अब तक परमिशन ही नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इदौर के शो के लिए आयोजकों ने गेस्ट के नाम पर 36 टेबलें बेची हैं। एक टेबल पर 10 लोग बैठते हैं। हर व्यक्ति से एक लाख रुपए लिए गए हैं। इस हिसाब से आयोजकों ने इंदौर में ही 3 करोड़ 60 लाख रुपए की टेबलें बेच दीं, लेकिन जीएसटी के नाम पर अभी तक कुछ नहीं चुकाया है। एक टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगनी चाहिए, जो सरकार तक नहीं पहुंच रही। आयोजकों का एक ही फंडा है कि संबंधित विभाग को पास बांट दो और टैक्स के पूरे पैसे हजम कर लो।
इंदौर में बैठकर देसाई सब कर रहा मैनेज
सारेगामापा का हेड अंकुर देसाई इंदौर के इस कार्यक्रम को ऑपरेट कर रहा है और उसी ने गेस्ट के नाम पर डेबलें बेची हैं। उसका दावा है कि उसने सभी सरकारी विभागों को पर्याप्त पास दे दिए हैं, इसलिए उसे किसी अनुमति की परवाह नहीं है। आबकारी विभाग को भी पास बांटकर वह खुलेआम दारू परोसने की तैयारी में है। हां, अभी तक नेताओं को पास नहीं मिले हैं।
दारू पिलाने के नाम पर पर बिक रहे हैं टिकट
अंकुर देसाई सारे टिकट दारू पिलाने के नाम पर बेच रहा है। टिकट खरीदने वालों से कहा जा रहा है कि वहां हर ब्रांड की महंगी से महंगी दारू मिलेगी। लोग इस लालच में टिकट खरीद रहे हैं, जबकि आबकारी विभाग और पुलिस की तरफ शो में दारू पिलाने की परमिशन ही नहीं मिली है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देसाई को अपने आप पर और इंदौर के विभागों पर कितना कान्फिडेंस है।
कैश ट्रांजेक्शन की भी जांच होनी चाहिए
सूत्र बताते हैं कि अंकुर देसाई सारी बुकिंग कैश में कर रहा है। नियमानुसार दो लाख रुपए से अधिक का कैश ट्रांजेक्शन नहीं होना चाहिए, लेकिन यहां तो देसाई करोड़ों का कैश ट्रांजेक्शन कर रहा है। संबंधित विभागों को इसकी जांच करनी चाहिए कि इतने बड़े स्तर पर कैश ट्रांजेक्शन कैसे हो रहा है। टिकट खरीदनेवालों में शहर के बड़े-बड़े बिल्डर और पैसे वाले लोग शामिल हैं। कई कंपनियां बल्क में टिकट खरीद रही हैं, आखिर उनके पास इतना कैश आ कहां से रहा है।
पुलिस ने अभी नहीं दी है एनओसी
8 दिसंबर को बायपास पर पार्क होटल के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने अभी तक एनओसी नहीं दी है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह के अनुसार पुलिस की तरफ से उन्हें चेक लिस्ट दी गई है। उनकी तरफ से जवाब आ जाने के बाद अगर सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना सुनिश्चित होता है, तभी एनओसी दी जाएगी। आयोजकों से कहा गया है कि वे सुरक्षा, पार्किंग सहित मेडिकल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पुलिस यह भी देख रही है कि शराब परोसने से अगर कोई परेशानी आती है तो एक्साइज की परमिशन उन्हें न मिले।
लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों को पकड़ने वाली पुलिस भी फेल
इंदौर पुलिस का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि हाल ही में उसने बायपास से लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गो को पकड़ लिया था। अपने सूचना तंत्र के आधार पर बड़े-बड़े छापे मारने वाली पुलिस करोड़ों-लाखों के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों को नहीं पकड़ पा रही।
Leave Comments