इंदौर। सुप्रीम कोर्ट ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर रोक से इनकार कर दिया है। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप से इनकरा कर दिया। इसके बाद आज पीथमपुर में ट्रायल होने जा रहा है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं के सभी पक्षों को हाईकोर्ट ने सुन लिया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई सुनवाई नहीं करेगा। कोर्ट के इस रुख के बाद पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निष्पादन का ट्रायल आज से शुरू होगा। रामकी एनवायरो फैक्ट्री में कचरा जलाने का दूसरा ट्रायल 4 मार्च और तीसरा 12 मार्च से शुरू होगा। इस मामले में पहले हुए विरोध को देखते हुए प्रशासन ने रामकी फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
Leave Comments