Home / मध्य प्रदेश

आरटीओ को पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, पूछताछ में नहीं हो पाया कोई बड़ा खुलासा

कार में मिले सोने और कैश के बारे में कुछ नहीं बता रहा सौरभ

भोपाल। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को और 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौरभ को भोपाल की कोर्ट में पेश किया था। इससे पहले ईडी ने सौरभ को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। तब 3 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए थे।

सूत्र बताते हैं कि लोकायुक्त के बाद ईडी और आयकर विभाग की टीम ने उससे पूछताछ की है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि एक सप्ताह में आकर विभाग की टीम ने 6 बार सौरभ और उसके सहयोगी शरद और चेतन से पूछताछ की है। इस दौरान सौरभ आयकर विभाग को गुमराह करता रहा। सौरभ और उसके साथी कार में मिले सोने और कैश से अपना कोई वास्ता नहीं बता रहे। ईडी और लोकायुक्त की पूछताछ में भी उन्होंने सोना और कैश के बारे में कुछ नहीं बताया था। बताया जाता है कि आयकर विभाग के अफसरों ने जब कार मालिक से पूछताछ की थी तो उसने सौरभ का नाम लिया था। उसने पूछताछ में बताया था कि कार उसके नाम से है, लेकिन उसका उपयोग सौरभ शर्मा करता है।

You can share this post!

जिस तृष्णा गृह निर्माण की जमीन पर तन गई कमर्शियल बिल्डिंग, उसका रजिस्ट्रेशन 2018 में ही निरस्त, गृह मंत्रालय के पत्र के बाद जांच में खुलासा

Leave Comments