Home / मध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने भोपाल में किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, कहा-पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं

पीएम मोदी ने कहा-इन्वेस्टमेंट के हिसाब से मध्यप्रदेश देश के टॉप राज्यों में

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावान है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो अर्थनीति के एकस्पर्ट हों या विभिन्न देश हों या फिर इंस्टीट्यूशन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं। पिछले कुछ हफ्तो में जो कमेंट्स आए हैं वो भारत में हर इन्वेस्टर्स का उत्साह बढ़ाने वाले हैं।

पीए ने कहा कि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस गोइंग इकोनॉमी बना रहेगा। कुछ ही दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था। इस संस्था ने यह भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर के दिखाता है।

पहले लोग एमपी में निवेश से डरते थे

पीएम मोदी ने कहा कि दो दशक पहले लोग एमपी में निवेश से डरते थे। आज एमपी इन्वेस्टमेंट के लिए देश के सब राज्यो में टॉप राज्यो में अपना स्थान बना लिया था। खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थी, वह ईवी में राज्यों में सबसे आगे है। बीते दो दशकों में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली-पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं। लॉ एंड आर्डर की स्थिति तो और भी खराब थी। ऐसे हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था। बीते दो दशकों में मध्यप्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने सब कुछ बदल दिया।

एमपी में हर किस्म की संभावना

पीएम मोदी ने कहा कि एमपी हर संभावना है। मध्यप्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप राज्यों में है। मिनरल के हिसाब से भी भारत के टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। पीएम मोदी ने कहा  कि राजा भोज की इस पावन नगरी में आप सभी का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है। विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का यह कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहनजी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

बच्चों की परीक्षा के कारण हुई देर

पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ कि कल जब यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं का एक्जाम है। मेरे निकलने का समय भी वही था। रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को एक्जाम देने जाने में कठिनाई हो जाए। यह कठिनाई न हो बच्चे सब एक बार अपने एक्जामिनेशन सेंटर पर पहुंच जाएं, इसलिए मैंने निकलने में 15-20 मिनट की देरी लगाई।

सीएम ने कहा-मध्यप्रदेश में अनंत संभावनाएं

सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि किसी भी प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए भूमि,जल बिजली और कुशल कार्यबल की आवश्कता है। भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में यह चारों हैं। यहां कानून -व्यवस्था कायम है। सकल घरेलू उत्पाद में भी एमपी प्रमुख स्थान पर है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने अधोसंरचना विकास में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां कायम की है। 13 नए औद्योगिक पार्क पूर्ण हो रहे हैं। 20 नए औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखी जाएगी। ओकारेश्वर, महाकालेश्वर सहित अन्य धार्मिक पर्यटन क्षेत्र भी हैं। हम यहां अतिथि देवो भवो को चरितार्थ करेंगे। बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा निवेशक भी हमारे लिए अतिथि है। सभी के लिए मप्र में अनंत संभावना है। इन्हें फलिभूत करने के लिए सरकार तत्पर है। सीएम केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध लिंक योजना का भी किया जिक्र किया। मध्यप्रदेश एक बेहतर भविष्य को आकार दे रहा है। निवेश अनुकूल वातावरण निर्मित किया है।

You can share this post!

पीएम मोदी ने भोपाल में मंत्रियों, सांसद, विधायकों को दिया गुरुमंत्र, व्यक्तित्व विकास के तरीके भी सिखाए

Leave Comments