Home / मध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने भोपाल में मंत्रियों, सांसद, विधायकों को दिया गुरुमंत्र, व्यक्तित्व विकास के तरीके भी सिखाए

मोदी ने नेताओं से यह भी जाना कि वे सोशल मीडिया पर कितने हैं सक्रिय

भोपाल। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट और चुनाव जीतने के टिप्स दिए। पीएम मोदी ने यह भी पूछा कि सोशल मीडिया पर कौन कितना सक्रिय है।

बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी की बात सुनी और सहज, सरल होकर लोगों की सेवा करने और योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने को कहा। साथ ही पीएम ने ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहने और विकास कार्य करते रहने की सलाह दी।

विकास को लेकर किए सवाल

बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए क्या कर रहे हैं। पीएम के इस सवाल के जवाब में आलोट के विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत 5-6 विधायकों ने ही जबाव दिया।

व्यक्तित्व का विकास कैसे करें

पीएम मोदी ने विधायकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के भी टिप्स दिए। पीएम ने कहा कि विधायक खुद के व्यक्तित्व का विकास करेंगे तो क्षेत्र का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहे और उनसे फीडबैक लेते रहें। फीडबैक लेने से भविष्य की योजनाओं को बनाने में सहूलियत होती है। पीएम मोदी ने विधायकों से कहा कि विधानसभा में वह सभी तैयारी के साथ जाएं। विधायक जब पूरी तैयारी के साथ बोलते हैं तो अधिकारी प्रभावित होते हैं।

सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों से सवाल पूछा, बताइए किस विधायक के सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस सवाल पर हॉल में चुप्पी छा गई, किसी ने भी जवाब नहीं दिया। मंच पर पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा बैठे।

इंदौर के सांसद भूल गए थे पास

बैठक में बिना पास के किसी भी नेता को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी अपना पास लिए बिना पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। बाद में उन्होंने अपना पास मंगाया तब जाकर वे एंट्री कर सके।

 

You can share this post!

प्रवचन की खबर फैलने के बाद अचानक इंदौर से रवाना हो गए आसाराम, अहमदाबाद जाने की चर्चा

Leave Comments