Home / मध्य प्रदेश

पीएम ने खजुराहो में किया केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास, बुंदेली में शुरू किया भाषण

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आंबेडकर का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने अपना भाषण बुंदेली में शुरू किया। पीएम ने  कहा- वीरों की धरती बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे।

पीएम ने कहा कि एमपी में आज हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। आज बहुत प्रेरणादायी दिन है। आज अटलजी की जन्म जयंती है। आज उनके जन्म के 100 साल हो रहे हैं। उन्होंने मुझ जैसे कई कार्यकर्ताओं को सिखाया है। देश के विकास में अटलजी का योगदान हमारे स्मृति पटल पर अटल रहेगा। पीएम ने कहा कि भारत में जो बड़ी नदी परियोजनाएं बनीं, इनके पीछे डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का ही विजन था। आज जो केंद्रीय जल आयोग है इसके पीछे भी डॉ. अंबेडकर के ही प्रयास थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के प्रयासों और बांधों के लिए बाबा साहेब को क्रेडिट नहीं दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने खंडवा स्थित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया, जो मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और उनकी पिछली राज्य एवं केंद्र सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारें सिर्फ घोषणाएं करने, फीता काटने और दीया जलाने तक सीमित रहीं, जिससे जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिला। पीएम ने कहा कि अतीत में कांग्रेस सरकारें सिर्फ अखबारों में तस्वीरें छपवाकर अपनी वाहवाही लूटती थीं, लेकिन जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहीं। पीएम ने कहा कि आज मध्य प्रदेश विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और इन परियोजनाओं से प्रदेश को नई ऊर्जा मिलेगी।

कांग्रेस ने जल संकट का नहीं निकाला समाधान

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जल संकट का समाधान निकालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान और माताएं दशकों तक पानी के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन कांग्रेस ने इसका स्थाई समाधान निकालने की कभी कोशिश नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जल संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, लेकिन 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही, अटल जी की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

You can share this post!

निगम के गिरेबां तक पहुंच गए हाथ…अब तो सिर्फ पुलिस ही बची है

महालक्ष्मी धाम कॉलोनी की रेरा पर रोक, HBTV NEWS के खुलासे के बाद निरस्त हुआ आवेदन

Leave Comments