Home / मध्य प्रदेश

रतलाम के वायरल वीडियो पर बोले पटवारी-भाजपा और संघ ने क्रूरता से धर्म का प्रचार करने की मानसिकता बनवाई

विदिशा में भाजपा नेता पर रेप का केस दर्ज होने के मामले में भी साधा निशाना

भोपाल। रतलाम में रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई कर धार्मिक नारे लगवाने के वायरल वीडियो पर इन दिनों जमकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इसके भाजपा और आरएसएस का दोष हैं। इन्होंने क्रूरता से धर्म का प्रचार करने की मानसिकता बनवा दी है।  

पटवारी ने कहा कि वीडियो में तीन नाबालिग बच्चों को मार-मार कर कह रहे हैं कि आप जय श्री राम बोलो। भगवान राम का नाम लेने के लिए भगवान ने भी किसी को यह नहीं कहा कि यह जोर-जबरदस्ती से हो, तो फिर यह करवाने वाले हैं कौन? उल्लेखनीय है कि रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई का वीडियो 5 दिसंबर को सामने आया था। इसमें  6, 9 और 11 साल के तीन बच्चों के साथ मारपीट की गई थी। आरोपी बच्चों को चप्पल से मारते नजर रहा है। उनसे धार्मिक नारे भी लगवाए। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी को पकड़ भी लिया था।

विदिशा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर रेप का केस दर्ज होने के मामले का जिक्र करते हुए पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने मीडिया के सामने रेप के आरोपों से घिरे भाजपा नेताओं के नाम गिनाए। उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं में भाजपा के लोग ही क्यों आते हैं? ऐसी घटनाओं में भाजपा अपने नेताओं को बचाने में लग जाती है। पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वार करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में एक साल पहले कहा था कि हम मोदी की गारंटी देना चाहते हैं। एक भी मोदी गारंटी पूरी नहीं की गई। टोटल झूठ था और शिवराज जी झूठ लेकर दहेज में संसद में चले गए। अब वहां भी झूठ बोल रहे हैं।

You can share this post!

इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़कीं उषा ठाकुर, हिंदू परिवारों से कहा-हर घर में एक डंडा और दो तलवारें रखना जरूरी

इंदौर में कृषि भूमि के लैंडयूज चेंज कराने का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, अशोक एरन ने आवेदन लगा कर ही डायरियों पर बेच डाली एक हजार करोड़ की जमीन

Leave Comments