Home / मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री बोले-अपने मकसद से भटक रहा महाकुंभ, रील नहीं रियल होना चाहिए

महाकुंभ एक वायरल मुद्दा नहीं , यह आस्था, संस्कृति और सनातन धर्म बचाने का विषय है

छतरपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपने मकसद से भटक रहा है महाकुंभ। महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए। महाकुंभ आस्था, संस्कृति और सनातन धर्म को बचाने का विषय है।

छतरपुर में पत्रकारों से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए। महाकुंभ एक वायरल मुद्दा नहीं है। यह आस्था, संस्कृति और सनातन धर्म को बचाने का विषय है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है। महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए। पंडित शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है। किसी चीज के वायरल का कुंभ नहीं है। किसी का महिमामंडन एक दो दिन हो गया बहुत है। महिमामंडन से बचने की जरूरत है। अब इस पर विचार करने की जरूरत है कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे आगे बढ़ेगा? विचार इस पर भी होना चाहिए कि जो हिंदू थे और अब हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे हो?  यह समय है जब हमें हिंदू राष्ट्र की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मोनालिसा, आईआईटी बाबा अभय सिंह और हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ के वायरल विषयों पर असहमति जताई। धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ को वायरल कंटेंट से बचाने की अपील की है। साथ ही महाकुंभ को धार्मिक और सांस्कृतिक विषय बताया है। शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ का उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदुत्व को बढ़ावा देना होना चाहिए, न कि सोशल मीडिया कंटेंट बनाना।

महाकुंभ में जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं भी महाकुंभ जा रहा हूं, एक कार्यक्रम करेंगे, जिसका संकल्प है हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ। महाकुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचाना चाहिए। हिंदुत्व कैसे जागेगा, हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा।

You can share this post!

खनिज माफियाओं के ‘चहेते’ जयदीप नामदेव ने इस तरह लगाया सरकार को 140 करोड़ का चूना, लापरवाही के कारण एफआईआर तक नहीं

भाजपा विधायक रीती पाठक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरा, कहा-7 करोड़ रुपए गायब हो गए, आपने पत्र का जवाब तक नहीं दिया

Leave Comments