इंदौर। रविवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि मनाई गई। गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पधारकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने यह जता दिया है कि वे इंदौर का राजनीतिक संतुलन नहीं बिगड़ने देंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन वर्षों से इस आयोजन का नेतृत्व करती आ रही हैं और इंदौर भाजपा का ही एक राजनीतिक गुट इस आयोजन में कभी शामिल नहीं होता। यह आयोजन सिर्फ ताई की कोशिशों से होता आया है। सीएम ने मंच से भी इस बात पर मुहर लगाई।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के एक गुट को लंबे समय बाद सत्ता का स्वाद चखने को मिला तब से यहां का राजनीतिक संतुलन बिगड़ने लगा था। इस गुट द्वारा यह जताने की कोशिश की जाने लगी थी कि मुख्यमंत्री यादव सिर्फ उन्हीं के हैं, सरकार उन्हीं की है और वे जो चाहेंगे वही करेंगे। इस गुट ने पिछले दिनों कुछ आयोजन भी किए और उससे भाजपा के विधायकों को ही दूर रखा। सुमित्रा महाजन जैसे वरिष्ठ नेताओं की पूछ-परख की तो कल्पना ही नहीं की जा सकती थी। यह सारी बातें समय-समय पर भाजपा के विधायक ही सीएम यादव तक पहुंचाते रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की बात भी सीएम तक पहुंचती रही है। इसी कारण जब सीएम पिछले दिनों एक वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले कार्यक्रम में आए थे तो ताई के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। साथ यह भी कहा था कि वे अपने सुझाव देती रहें। सब कुछ जानने के बाद ही सीएम यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा, ताकि किसी एक गुट का सत्ता व संगठन पर कब्जा ना हो।
सीएम ने अहिल्या उत्सव के लिए बनाई समिति
सीएम यादव ने कार्यक्रम में ताई की ना केवल तारीफ की, बल्कि उनसे किया अपना वादा भी पूरा किया। सीएम ने कहा कि शासन स्तर पर देवी अहिल्या उत्सव समिति बनाई गई है, जिस पर मैंने आज ही साइन किए हैं। यह समिति विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके अलावा भी अगर आप लोगों के मन में कोई विचार हो तो बताइएगा, मध्यप्रदेश सरकार आपकी भावनाओं के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उल्लेखनीय है कि सीएम यादव तीन महीने पहले आयोजित देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह में भी शामिल हुए थे। तब आचार संहिता लगी थी। सीएम ने तब कहा था कि मैं आचार संहिता के कारण घोषणा नहीं कर सकता, लेकिन आपने अहिल्या माता के कार्यक्रमों की शुरुआत की है मैं भव्य समापन करूंगा। इसकी गारंटी देता हूं। चार जून के बाद आपकी समिति अहिल्या माता को लेकर देश में कही भी आयोजन करेगी। प्रदेश सरकार इसकी व्यवस्था करेगी। सीएम ने आज अपना वादा पूरा कर ताई के अभियान को और बल दिया।
ताई ने की सीएम की तारीफ
कार्यक्रम की शुरुआत में सुमित्रा महाजन ने सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि हम सब देख ही रहे हैं, जिस तेज गति से मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। मैं जिस साल इंदौर में शादी होकर आई उसी साल आपका (सीएम यादव) जन्म हुआ। हमारा इंदौर आगमन और आपका उज्जैन आगमन।
Leave Comments