Home / मध्य प्रदेश

सीएम यादव ने भोपाल में किया झंडावंदन, प्रदेश में अब 4 मिशन पर होगा काम, ई-स्कूटर के लिए श्रमिकों को मिलेंगे 40 हजार

सीएम ने प्रदेश को दी कई सौगात, डिजिटल विश्वविद्यालय भी खोलने की घोषणा

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार अगले 5 साल में प्रदेश का बजट दोगुना करने की दिशा में काम कर रही हैं। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर 4 मिशन - युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे। मोहन यादव ने कहा कि गरीब कल्याण मिशन में रोजगार योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का काम होगा।

श्रमिकों को 40 हजार रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 नई उद्योग इकाइयां शुरू होंगी। इसमें 17 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। खजुराहो में देश के पहले पारंपरिक कला वाले गुरुकुल की स्थापना होगी। पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का नाम बदलकर पशुपालन, गो-पालन और डेयरी विभाग होगा। पशु आहार योजना पर इस वर्ष 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि 2024-25 में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

You can share this post!

लहसुन के सामने था पहचान का संकट, इंदौर हाईकोर्ट ने किया निपटारा, किसानों को भी मिली राहत

मध्यप्रदेश में राज्यसभा के लिए घुंघरू बांधे बैठे रह कई नेता, केरल के कुरियन ने हाईजैक कर ली ‘महफिल’-हरीश फतेहचंदानी

Leave Comments