Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव चुनेंगे हरियाणा का सीएम, भाजपा ने बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम यादव को सौंपी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों नेता विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे और हरियाणा अगला सीएम यानी विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार किया था। इसका नतीजा यह निकला कि जिन पांच सीटों पर सीएम यादव ने मोर्चा संभाला, उनमें से चार सीटें भाजपा के खाते में आ गईं। भाजपा ने सीएम को अहीरवाल बेल्ट की जिम्मेदारी दी थी और उसमें वे सफल रहे।  भाजपा ने हरियाणा चुनाव में हैट्रिक लगाई है। इस बार के चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इस बार भाजपा को 8 सीटों का फायदा हुआ है, जिनमें से चार में सीएम यादव का योगदान है।

You can share this post!

सीएम के प्रभारी बनने के बाद इंदौर के विकास को लगे पंख, आईडीए ने पहली बार समय से पहले काम पूरा कर रचा इतिहास

फर्श से अर्श तक : कभी सुनील दत्त का छर्रा था बाबा सिद्दीकी, किसी का अंत ऐसा न हो…

Leave Comments