Home / मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी, सीएम मोहन यादव ने कहा-सरकार कर रही है विचार

सीएम ने कहा-साधु-संतों के सुझाव पर सरकार गंभीर, बजट में हो सकती है घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश के ऐसे शहर जहां धार्मिक स्थल हैं, वहां शराबबंदी लागू हो सकती है। सीएम ने कहा कि इस पर विचार हो रहा है। जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है।

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है। धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। हमारा प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता अक्षुण्ण रहे। बजट सत्र पूर्णता की ओर है, अत: राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। मोहन यादव ने कहा कि हम इसे लेकर गंभीर हैं। उनकी सीमा के बाहर ही दुकान होंगे। सीएम ने कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला लेंगे। अगर ऐसा हुआ तो उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, पीतांबरा पीठ और नलखेड़ा, अमरकंटक और ओरछा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों शराबबंदी लागू हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती भी लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रही हैं। तत्कालीन शिवराज सरकार के समय में उमा भारती ने इसे लेकर प्रदर्शन भी की थीं। साथ ही शराब दुकान में जाकर पत्थर भी मारी थीं। अब सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

 

You can share this post!

अपने ही क्षेत्र के, अपने ही समाज के, अपनी ही पार्टी के पीड़ित पार्षद के पास 9 दिन बाद पहुंचे सांसद, आखिर किस बात का डर था, क्या सांसदी जा रही थी?

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सभी जगह बंद हो

Leave Comments