Home / मध्य प्रदेश

सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम यादव ने दिया हिसाब, कहा-लाडली बहना से बढ़ा है बोझ, सरकार बढ़ा रही है आय

एक साल में प्रदेश में हुए विकास का दिया ब्यौरा, आगे की योजना भी बताई

भोपाल। मध्यप्रदेश सीएम डॉ.मोहन यादव के कार्यकाल के एक साल 13 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर गुरुवार को भोपाल में सीएम यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान सीएम ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके कारण सरकार पर बोझ बढ़ गया है। इसके लिए सरकार अपनी आमदनी बढ़ा रही है ताकि यह निरतंर चलती रहे।

सीएम यादव ने बताया कि अपने यहां 26 लाख लाडली बहनों को 450 रुपया गैस रिफिलिंग का हम दे रहे हैं। 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपए राशि का अंतरण किया है। जब से सरकार बनी थीं तब लोग कह रहे थे कि ये चल नहीं पाएगी, लोड पड़ेगा, फाइनेंशियल तकलीफ है यह हो नहीं पाएगा। हम ये बात जरूर मानते हैं कि लोड पड़ रहा है, लेकिन लोड पड़ने के साथ-साथ सरकार आय के साधन भी बढ़ा रही है। सरकार अपने पैरों पर अपनी वित्तीय व्यवस्था को खड़ा करने के लिए साधन पर फोकस कर रही है। जब आप आय बढ़ाओगे तो स्वतः ही इस सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए आप सामर्थ्य और सक्षम हो जाते हो। हमने इस दिशा में काम किया है कि हमारी सारी जनकल्याणकारी योजनाएं खासतौर से बहनों की योजनाओं को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

25 को केन-बेतवा योजना का शुभारंभ पीएम करेंगे

सीएम यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग होना चाहिए। ऐसे में उन्होंने नदी जोड़ो की कल्पना की थी। सच मानो तो उस समय कई लोगों को लगा था कि क्या यह संभव है? यह तो प्रकृति जन्य है यह कैसे हो सकता है? लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब हमारी दूसरी बैठक ली तो उन्होंने कहा कि यह बहुत उम्दा आइडिया है इस पर आगे बढ़ना चाहिए। केन-बेतवा परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया था, लेकिन फॉरेस्ट और कुछ-कुछ विभागों में तालमेल की कमी ये मामला अटक रहा था। हमने इसको गंभीरता से आगे लिया। सीएम ने कहा कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट में केवल 10% राशि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की लगेगी। बाकी राशि केंद्र सरकार देगी। अटल जी की जयंती को जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अटल जी का वह सपना साकार होते दिखेगा जो उन्होंने नदी जोड़ अभियान को लेकर देखा था। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में आने की सूचना दी है। दोपहर 1:00 छतरपुर जिले में इस योजना का भूमि पूजन किया जाएगा।

मेडिकल सुविधाओं का भी किया जिक्र

प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम ने प्रदेश में बढ़ रही मेडिकल सुविधाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा कि प्रदेश में दो तरह की एयर एंबुलेंस चल रही है। जहां हवाई पट्टी है वहां एयर एंबुलेंस चल रही है और जहां हवाई पट्टी नहीं है वहां हेलीकॉप्टर से मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 2003-4 के आसपास करीब 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे अब कुछ समय में पूरे प्रदेश में 51 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। सीएम यादव ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के लिए मध्यप्रदेश में रेलवे का काम देखने के लिए अलग से ओएसडी ला रहे हैं। यह 309 किलोमीटर का लगभग 18,036 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। इससे ढाई सौ किलोमीटर का सफर बचेगा।

इस तरह कुलपति बन गए कुलगुरु

सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलगुरु को पहले कुलपति कहते थे। ऐसे में जब महिला

You can share this post!

वेतन का एरियर देने के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, इंदौर लोकायुक्त के दल ने कल्याण प्रशासक को रंगेहाथ पकड़ा

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के एक साल…आसान नहीं था तूफां से कश्ती को निकाल लाना

Leave Comments