Home / मध्य प्रदेश

इंदौर का चिड़ियाघर बनेगा जीरो वेस्ट जू, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वोटिंग सहित कई गतिविधियां शुरू होंगी

चिड़ियाघर से गुजर रही नदी की होगी सफाई, उसी में कराएंगे बोटिंग

इंदौर। इंदौर का चिड़ियाघर जीरो वेस्ट जू बनेगा। इसके लिए जल्द काम शुरू होने जा रहा है। जू के वेट वेस्ट को जू में ही कंपोस्ट करने की तैयारी चल रही है। यह बात गुरुवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने अधिकारियों के साथ चिड़ियाघर का दौरा करने के बाद कही। निगमायुक्त ने चिड़ियाघर से गुजरने वाली नदी की सफाई के निर्देश भी दिए।

निगमायुक्त ने बताया कि वेस्ट कलेक्शन के लिए चिड़ियाघर में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। ग्रीन वेस्ट का उपयोग कर बेंच तैयार की जा रही है। इसके अलावा, जू में एक छोटी कार्यशाला भी है, जहां बाड़ों और फेंसिंग का निर्माण किया जाता है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में करीब एक से सवा किलोमीटर तक नदी का स्टेज मिलता है। जहां बोटिंग शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस क्षेत्र की सफाई कराई जा रही है और स्टेज को व्यवस्थित किया जा रहा है। निगम के पास उपलब्ध बोट्स को यहां उपयोग में लाया जाएगा, जिससे चिड़ियाघर का पर्यटन और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। निगमायुक्त ने बताया कि इसके अलावा भी कई सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।

You can share this post!

यशवंत ‘क्रिकेट’ क्लब पर सवाल क्यों, परंपरा ही तो निभा रहे नए ‘राजा-महाराजा’, खेल के लिए दी गई जमीन पर ही तो हो रहा ‘खेल’

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की वी रियल के बीच एमओयू, सीएम यादव बोले- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी

Leave Comments