Home / मध्य प्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अधिकारी को आया मेल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी, पुलिस कर रही मामले की जांच

इंदौर। देवी अहिल्या एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी के ईमेल पर मेल कर धमकी दी गई है। एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह मेल शुक्रवार को आया था, लेकिन प्रबंधन ने इसका खुलासा नहीं किया था। इससे पहले भी चार बार ऐसी धमकी मिल चुकी है।

पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले ने मेल में लिखा कि याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से लड़ रहे हैं। तुम भी अपनी तैयारी रखना। मेल के जय महाकाल और जय आदिशक्ति लिखा है। यह मेल जनरल शिवा मेल आईडी से किया गया था। इस मामले में एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 18 और 20 जून को भी ऐसी धमकी मिली थी। इतना ही नहीं मई, अप्रैल और सितंबर माह में भी ऐसे मेल आए थे।

 

You can share this post!

रतलाम शहर काजी का अच्छा फैसला, पत्र जारी कर गरबे में नहीं जाने की कर दी अपील

‘बंजर’ जमीन पर ‘पौधे’ उगा रहे अलीराजपुर कलेक्टर बेडेकर, स्थानीय स्तर पर ही कर ली 75 करोड़ के निवेश की तैयारी

Leave Comments