Home / मध्य प्रदेश

सौरभ शर्मा के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशान, बोले-बड़े मगरमच्छ कहां गए?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सौरभ के मामले में लग रहा है खोदा पहाड़, निकली चुहिया

भोपाल। आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा अब गिरफ्त में है और लोकायुक्त तथा ईडी द्वारा उससे पूछताछ जारी है। इसी बीच बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा मामले में लग रहा है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। बड़े मगरमच्छ कहां गए?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जांच में इतनी चीजें सामने आईं उसपर संज्ञान क्यों नही लिया जा रहा है? क्या इसमें मंत्री शामिल नहीं है? इसकी जांच करनी चाहिए। सरकार इतने घोटाले कर रही है कि वो चाहती ही नहीं कि सदन में स्वेतपत्र और लोकायुक्त प्रतिवेदन चर्चा में आए। नेता प्रतिपक्ष ने किसान संघ के आंदोलन को नूराकुश्ती बताया। सिंघार ने कहा कि यही लोग पक्ष और यही विपक्ष बन रहे हैं। चुनाव के समय इन्ही आरएसएस वालों ने पर्चे बांटे थे और 3100 रुपये धान और 2700 रुपये गेंहू के देने की बात की थी, लेकिन एक साल से प्रदेश के किसानों को ये दाम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस के लोग किसानों को इसका जवाब देंगे? किसान संघ को भी ये बताना चाहिए। उन्होंने कहा जब विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक किसानों की खाद और अन्य मांगों पर लड़ रहे थे, उस वक्त ये किसान संघ कहां गया था? उस वक्त इन्हें किसानों की याद क्यों नहीं आई? अगर इन्हें बाकई में किसानों की चिंता है तो ये मुख्यमंत्री से तत्काल धान के 3100 और गेहूं के 2700 की घोषणा करवाएं।

स्कूटी बांटने पर भी उठाए सवाल

सरकार की स्कूटी योजना को लेकर भी सिंघार ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बच्चों का शिक्षा सत्र अब खत्म होने को है और स्कूटी योजना को लेकर अगर आज सरकार जागी है तो कांग्रेस पार्टी की वजह से हमने 2 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की। क्यों सरकार एक साल से कुम्भकर्ण की नींद सो रही थी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना को आप पैसा दे रहे हैं, तो उन्ही महिलाओं की मेधावी बच्चियों को क्यों योजना का लाभ नही दे रहे। वहीं लैपटॉप कब देंगे इसकी जानकारी भी सरकार को देना चाहिए। उमंग सिंघार ने कहा कि देर आये दुरुस्त आए लेकिन मोहन यादव जी को घोषणा करना चाहिए कि ये योजना 5 साल चले।

इन्वेस्टर मीट को लेकर भी साधा निशाना

 सिंघार ने इन्वेस्टर मीट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश में कितना कर्ज है ये मोदी जी को भी पता है और प्रदेश पर कितना कर्ज है ये मध्यप्रदेश के लोगों को पता है। अगर ये सरकार निवेश लाने की बात करती है तो पहले ये बताए कि इसके पहले की इन्वेस्टर मीट से क्या प्रदेश का आर्थिक विकास हुआ? क्या देश आत्मनिर्भर हुआ क्या देश के युवाओं को 2 करोड़ नौकरी मिली क्या देश के किसानों को अब तक एमएसपी मिली ये सिर्फ दिखावा करते हैं।

You can share this post!

लोकायुक्त के बाद अब ईडी ने भी सौरभ शर्मा से शुरू की पूछताछ, जेल पहुंची टीम, खुलेंगे कई राज

Leave Comments