Home / मध्य प्रदेश

अगर कोई रिश्वत मांगे तो करें इन नंबरों पर शिकायत, इंदौर लोकायुक्त ने सरकारी कार्यालयों में लगाए बोर्ड

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई जगह हुए व्याख्यान

इंदौर। अगर सरकारी विभागों में आपसे कोई रिश्वत मांगता है तो आप लोकायु्क्त द्वारा दिए गए नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। लोकायुक्त द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न शासकीय परिसरों- एमवाय हॉस्पिटल, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, एमपीईबी, कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत तथा संभाग के ज़िलों में  ऐसे पोस्टर लगवाए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के मार्गदर्शन में राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर  के नेतृत्व में भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आर डी मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक  लोकायुक्त इंदौर द्वारा सोयाबीन रिसर्च सेंटर भ्रष्टाचार उन्मूलन के संबंध में सतर्कता एवम् जागरूकता के संबंध में व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही बीएसएफ  के दो प्रशिक्षण संस्थानों में भी व्याख्यान हुआ। जनता में भी जागरूकता के उद्देश्य से एवं भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सहभागिता के लिए सूचना  बोर्ड लगाए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि यदि किसी शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग की जा रही हो अथवा अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जा रहा हो, तो दिए गए फोन नंबरों पर सूचना दें। आप ऐसी कोई सूचना पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर  (फोन नंबर-0731-2533160, 2430100) पर दे सकते हैं।

You can share this post!

वाह रे आईडीए, पहले अपनी ही जमीन पर कब्जा होने दिया, जब हल्ला मचा तो निगम को लिख दिया अतिक्रमण हटाने का पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सरकार पर लगाया उपचुनाव में धांधली का आरोप, कहा-लाड़ली बहना के पतियों को गुडों से पिटवा रही सरकार

Leave Comments