Home / मध्य प्रदेश

सीएम की परिकल्पना को साकार करने में जुटा आईडीए, इंदौर के रीजनल डेवलपमेंट प्लान की तैयारी शुरू

चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से रेडिसन चौराहा तक एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी सर्वे

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की परिकल्पना को साकार करने में इंदौर विकास प्राधिकरण जुट गया है। गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। इसमें यह भी तय किया गया कि रेडिसन चौराहा से चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा। इंदौर के रीजनल डेवलपमेंट प्लान के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति का फैसला भी लिया गया।

सीएम यादव की मंशा के अनुसार इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। सीएम ने इंदौर हाल ही में इसकी घोषणा की थी। 4 जिलों को मिलाकर मेट्रो पॉलिटन रीजन तैयार किया जाना है। इसमें इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास, धार शामिल रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी इंदौर विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है, जिसके कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए उसने टेंडर बुलवाए थे। संभागायुक्त एवं आई़़डीए अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि बैठक में कंसल्टेंट के काम के सुपरविजन के लिए एक कमेटी का गठन किए जाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही एक टीम भी बनाई जाएगी। इसमें टाउन एंड कंट्री विभाग के जॉइंट डायरेक्टर, आईडीए के चीफ सिटी प्लानर और कलेक्टर द्वारा तय एक अधिकारी को शामिल किया जाएगा। ये अधिकारी टीम के कामों की समीक्षा करेंगे। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि जो प्लानिंग हो रही है वह शहर हित में है या नहीं।

इंदौर के आसपास के क्षेत्रों को होगा फायदा

सीएम की प्लानिंग से इंदौर के साथ ही आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे में बसे शहरों को फायदा होगा। बताया जाता है कि उज्जैन, देवास, महू, पीथमपुर, धार सहित करीब 29 स्थानों को इसका लाभ मिलेगा। इनमें से 7 नगरों में निवेश क्षेत्र का गठन किया गया है, जबकि पांच नगरों में विकास योजनाएं प्रभावशील है।  इंदौर रीजन में 906 गांव तथा 7 मुख्य नगर शामिल किया गया है।

प्लान में 663140 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल

रीजनल डेवलपमेंट प्लान का क्षेत्रफल 663140 हेक्टेयर है। फिलहाल इन क्षेत्रों में बेतरतीब विकास हो रहा है। रीजनल डेव्हलपमेंट प्लान के माध्यम से इसे नियोजित किया जाएगा। इस प्लान माध्यम से सम्पूर्ण रीजनल क्षेत्र हेतु विकास एवं नियोजन की नीति निर्धारित होगी। रीजनल क्षेत्र में सेटेलाइट टाउन का चयन कर विकास की प्लानिंग भी की जाएगी। पर्यटन क्षेत्रों का विकास भी किया जाएगा।

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले

बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। नायता मुंडला बस स्टेशन के संचालन के लिए एक बड़ी बैठक होगी। शहर में एआईसीटीएसएल बसों के लिए 200 बस स्टॉप बनाने का फैसला भी हुआ। राजीव गांधी चौराहा से सब्जी मंडी तक डबल डेकर ब्रिज के लिए सर्वे होगा।  विभिन्न चौराहों पर यातायात सुधार के लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराने का फैसला लिया गया। बीआरटीएस के विभिन्न चौराहों पर फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर और चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से रेडिसन चौराहा (एमआर-10) तक एलिवेटेड कॉरिडोर का फिजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा।

 

You can share this post!

बजरंग दल चाहता है बनी रहे गरबों की पवित्रता, अगर कोई फर्जी संगठन परेशान करे तो पुलिस में करें शिकायत

रतलाम शहर काजी का अच्छा फैसला, पत्र जारी कर गरबे में नहीं जाने की कर दी अपील

Leave Comments