Home / मध्य प्रदेश

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में सरकार का एक्शन, परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया, एडीजी विवेक शर्मा को दी जिम्मेदारी

परिवहन विभाग के बंद चेक प्वाइंट से अभी भी जारी थी वसूली

भोपाल। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद सरकार ने परिवहन विभाग में फेरबदल का फैसला लिया है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को पद से हटा दिया गया है और उनकी सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेकर पुलिस मुख्यालय को सौंपी गई है। उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) योजना, विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सौरभ शर्मा के यहां छापे में मिली अकूत संपत्ति के बाद सरकार और परिवहन विभाग पर सवालिया निशान उठ रहे थे। सरकार ने परिवहन विभाग के चेक प्वाइंट को बंद कर दिया था, लेकिन यहां से लगातार वसूली हो रही थी। इसको लेकर कुछ वीडियो भी सामने आए थे। परिहन आयुक्त को हटाने के पीछे यही कारण माने जा रहे हैं। 1998 बैच के एडीजी विवेक शर्मा अब परिवहन विभाग में नए परिवहन आयुक्त के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए।

सौरभ शर्मा के केस में हर दिन नए खुलासे

उल्लेखनीय है कि सौरभ शर्मा के यहां छापे के बाद हर दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं। सौरभ शर्मा का 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो गोल्ड जब्त किया गया था। आयकर विभाग की गई इस कार्रवाई में गोल्ड और कैश का सीधा लिंक परिवहन विभाग से जुड़ा पाया गया था। आयकर विभाग की जांच में यह भी पाया गया था कि सौरभ शर्मा के विभाग से इस्तीफे के बाद भी उसे जिलों के आरटीओ हर महीने करोड़ों रुपए भेज रहे थे। यह पैसा आपस में बांटा जा रहा था। आयकर विभाग इसकी अलग से जांच कर रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में परिवहन विभाग की लगातार बदनामी हो रही थी। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए ही शासन ने परिवहन आयुक्त गुप्ता को हटा दिया है।

 

You can share this post!

यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर बवाल, दिनभर चला विरोध और बैठकों का सिलसिला, सीएम ने कहा-जनता की शंकाओं को दूर करेंगे

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में सरकार का एक्शन, परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया, एडीजी विवेक शर्मा को दी जिम्मेदारी

Leave Comments