Home / मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की पूछताछ में बोला आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ-रियल एस्टेट से कमाए पैसे

दूसरे के नाम संपत्तियों और अवैध नाकों की नहीं दे रहा कोई जानकारी

भोपाल। आरटीओ के पूर्व कांस्टबेल से पूछताछ जारी है। लोकायुक्त की टीम ने  सोमवार को भी लगभग पांच घंटे तक पूछताछ हुई। बताया जाता है कि सौरभ ने कहा है कि उसने रियल एस्टेट से पैसे कमाए हैं। सौरभ की मां और पत्नी को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजे गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि सौरभ से उससे करोड़ों रुपए की संपत्ति पर टीम द्वारा लगातार सवाल किए जा रहे हैं। इस दौरान वह यही कह रहा है कि उसने सारे पैसे रियल एस्टेट से ही अर्जित किए कोई गलत तरीका इस्तेमाल नहीं किया। दूसरे की संपत्ति के बारे में पूछने पर वह जवाब नहीं दे रहा है। वह यही कह रहा है कि उसकी संपत्ति के बारे में ही पूछा जाए। जब उससे अवैध नाकों के संचालन के बारे में पूछा जा रहा है तब भी वह कोई उत्तर नहीं दे रहा है।

सौरभ के नाम सिर्फ दो संपत्तियां, एक इंदौर में

लोकायुक्त के छापों में सौरभ के ऑफिस से कुछ किरायेनामे भी मिले थे। इससे पता चला कि सौरभ की बाबड़ियाकलां, चूनाभट्टी और शाहपुरा जैसे पाश इलाकों में प्रापर्टी है। इससे उसे किराए के रूप में लाखों रुपए प्राप्त होते थे। यह भी पता चला था कि करीब 50 संपत्तियों में सिर्फ दो ही सौ 50 से अधिक संपत्तियों में केवल दो ही सौरभ के नाम हैं। इन दो संपत्तियों में से एक उसे ग्वालियर में स्थित पैतृक निवास में हिस्से के तौर पर मिली है। एक अन्य संपत्ति इंदौर में है। लोकायुक्त ने उसके कर्मचारियों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं।

सौरभ के करीबी एक ड्राइवर की तलाश जारी

सौरभ के सहयोगी चेतन ने पूछताछ में प्यारे मियां नाम के एक ड्राइवर की जानकारी दी है। बताया जाता है कि वह सौरभ के साथ हमेशा रहता था। यहां तक कि सौरभ के क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी वही रखता था। लोकायुक्त की टीम अब इसकी तलाश कर रही है। इससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।  

 

You can share this post!

कलेक्टर ने शुरू किया ऑपरेशन खनिज, डामोर को सस्पेंड करने के साथ ही नामदेव की निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर को बिठाया

Leave Comments