Home / मध्य प्रदेश

नए कानून के तहत देश का पहला केस ग्वालियर में…स्पोर्ट्स बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज

सोमवर देर रात दर्ज हुई देश की पहली रिपोर्ट

हजीरा थाने में दर्ज हुई देश की पहली एफआईआर

ग्वालियर। इंडियन पेनल कोड यानी भारतीय दंड संहिता अब इतिहास की बात हो चुकी है। एक दिन पहले ही उसकी जगह पर भारतीय न्याय संहिता लागू हुई है। इसके अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता भी 1 जुलाई से लागू हो चुके हैं। ये दोनों आपराधिक कानून भी क्रमश: दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लिए हैं।

भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद अब अपराधों के लिए लागू होने वाली धाराओं में काफी बदलाव चुका है। सोमवार को इसके लागू होने के बाद इसके तहत देश में पहला केस मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्ज हुआ। रात 12 बजकर 10 मिनट पर दर्ज हुआ ये केस एक स्पोर्ट्स बाइक की चोरी से जुड़ा था। नए आपराधिक कानूनों खासकर भारतीय न्याय संहिता का फर्स्ट डे फर्स्ट शो कैसा रहा, किस राज्य में किस गुनाह में दर्ज हुईं पहली एफआईआर, आइए नजर डालते हैं।

भारतीय न्याय संहिता के तहत देश में पहली एफआईआर ग्वालियर पुलिस ने दर्ज की। घड़ी की सूई जब रात के 12 बजकर 10 मिनट का समय बता रही थी, तब करीब 1.8 लाख रुपये की एक स्पोर्ट्स बाइक की चोरी का केस दर्ज किया गया।

You can share this post!

एमपीपीएससी की परीक्षा रविवार को, पेपर लीक होने की खबर अफवाह

INDORE–इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में तबीयत बिगड़ने के बाद दो बच्चों की मौत ,12 बच्चे चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती....

Leave Comments