Home / मध्य प्रदेश

इंदौर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन में आग, ट्रेन रुकते ही खेतों की ओर भागे यात्री, ग्रामीणों की मदद से बुझी आग

धुआं निकलता देख लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, इसके बाद मची भगदड़

इंदौर। इंदौर से रतलाम जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई।  इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। यात्रियों ने जब धुआं देखा तो भगदड़ मच गई और वे अपना सामान लेकर खेतों की ओर भागे। बताया जा रहा है कि घटना में ट्रेन के दो कोच को नुकसान पहुंचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना प्रीतमनगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच करीब शाम 5:15 बजे हुई। लोको पायलट ने तुरंत स्थिति का आकलन करते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्री भयभीत हो गए।अचानक ट्रेन रुकने और धुएं के कारण यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। ट्रेन डॉ.अंबेडकर नगर (महू) से रतलाम के बीच चलती है और यही ट्रेन शाम 6.30 बजे रतलाम से भीलवाड़ा जाती है। घटनास्थल से रतलाम स्टेशन 30 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने खेतों से पाइप डालकर आग पर काबू पाने में मदद की। बताया जा रहा है कि एक घंटे में आग काबू में आ गई। जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रेन करीब दो घंटे तक प्रीतम नगर स्टेशन के पास ही खड़ी रही। ट्रेन को लाने के लिए रतलाम से इंजन वहां भेजा गया। घटनास्थल के पास ही रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही थीं, ऐसे में अगर ग्रामीणों की मदद नहीं मिलती तो आग पर काबू पाना मुश्किल था।

You can share this post!

निजी स्कूल संचालकों को जबलपुर हाईकोर्ट से राहत, अगली सुनवाई तक नहीं होगी कोई कार्रवाई

भिलाला समाज के कार्यक्रम में बोले सीएम यादव- इंदौर मनमाड़ रेल लाइन से बदलेगी जिंदगी, धर्मांतरण से दूर रहने की दी सलाह

Leave Comments