Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 अस्पताल में भर्ती

आतंकवाद के खिलाफ हुआ था आयोजन, समापन के दौरान मशालें उलटने से हुआ हादसा

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान  गुरुवार देर रात अचानक आग भड़क गई। इस घटना में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। इसका वीडियो भी सामने आया है, इसमें लोग तेजी से भागते दिख रहे हैं। करीब 30 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया है।

खंडवा एसपी मनोज राय के अनुसार शहर के घंटाघर पर जब मशाल मार्च का समापन हो रहा था, तब कुछ मशालें उल्टी हो गईं। उनमें बुरादा और तेल भरा था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं। इससे वहां खड़े लोग झुलस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है।

आतंकवाद के खिलाफ था आयोजन

राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा इसका आयोजन हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए किया गया था। गुरुवार शाम को ये कार्यक्रम बड़ाबम चौक पर हुआ। 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम को हैदराबाद से आए भाजपा विधायक टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

 

 

You can share this post!

विजयपुर उपचुनाव में जीतने वाले कांग्रेस विधायक का आरोप-चुनाव नहीं लड़ने के लिए मिला था पांच करोड़ का ऑफर

मध्य प्रदेश ; कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की मौत

Leave Comments