Home / मध्य प्रदेश

इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर ईडी का छापा, क्रिकेट के सट्टे से जुड़े मामले में दुबई से लौटते ही पकड़ा

सटोरिए पीयूष चोपड़ा से जुड़े मामले में ईडी की कार्रवाई

इंदौर। पूर्व सीएम कमलनाथ के खास इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। इंदौर स्थित उनके आवास पर ईडी ने छापा मारा है। यह भी खबर है कि दुबई से सोमवार को इंदौर लौटते ही ईडी की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया था। 

सूत्र बताते हैं कि क्रिकेट के सट्‌टे से तार जुड़े होने के कारण मनी लॉड्रिंग के आरोप में गोलू पर ईडी ने शिकंजा कसा है। गोलू के चंदन नगर स्थित घर पर सीआईएसएफ तैनात है और ईडी ने छापा मारा है। बताया जाता है कि जांच एजेंसियों ने अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। इस जांच को उज्जैन में पकड़े गए सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।

उज्जैन पुलिस ने पकड़ा था सट्‌टा

14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

इसी महीने ईडी ने इंदौर, उज्जैन में मारा था छापा

उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को ईडी ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच स्थानों पर छापा मारा था। उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। बताया जा रहा है कि गोलू से इसी मामले में पूछताछ की जा रही है।

You can share this post!

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन खाद संकट के नाम, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, कल तक के लिए स्थगित

इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर ईडी की कार्रवाई जारी, दुबई कनेक्शन खंगालने में जुटी एजेंसी

Leave Comments